
PALI SIROHI ONLINE
पोसालिया | अरठवाड़ा में कुछ दिनों की बारिश से पुखराज कुमावत का कच्चा मकान गिर गया। पुखराज पुत्र वागाराम कुमावत ने बताया कि लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण मकान कमजोर हो गया था। रात में अचानक दीवार सहित पूरा मकान गिर गया।
सूचना हलका पटवारी को दी। पटवारी पहुंचे और जायजा लिया। पुखराज ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना की 2022-23 की सूची में नाम शामिल हुआ था, अब तक मकान नहीं मिला। जिस मकान में निवास कर रहे थे वह भी गिर गया।


