
PALI SIROHI ONLINE
पाली में एक 55 वर्षीय बाइक सवार मवेशी से टकराकर घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनका उपचार जारी है। घायल सुमेरपुर हॉस्पिटल में भर्ती अपनी पत्नी से मिलकर वापस बाली जा रहे थे। इस दौरान बीच रास्ते यह हादसा हो गया।
जानकारी के अनुसार पाली जिले के बाली निवासी 55 वर्षीय बुधाराम पुत्र शेषाराम की पत्नी को दो दिन पहले सुमेरपुर के एक निजी हॉस्पिटल में ऑपरेशन हुआ। शुक्रवार सुबह पत्नी से मिलकर वे वापस बाइक से बाली जा रहे थे। इस दौरान पैरवा के निकट इनकी बाइक से मवेशी टकरा गया। हादसे में उसके सिर में चोट लगी। जिन्हें उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर परिजन पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उनका उपचार शुरू किया।


