
PALI SIROHI ONLINE
सादड़ी-आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 5 मेघवालो का बड़ा वास सादड़ी में आंगनवाड़ी की पुरी छत पानी से टपक रही है जिससे अन्दर का सारा सामान व महत्वपूर्ण काग़ज़ फाईले भी बरसात के पानी कीं भैट चढ़ रही है युवा महासचिव महैन्द कुमार दर्ज़ी ने पशासन से मांग की है कि समय रहते आंगनबाड़ी की छत को ठीक कराना चाहिए ताकि छोटे बच्चे माताएँ बहनें आंगनबाड़ी की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके