
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर में सायला थाना क्षेत्र के एक युवकों सोशल मीडिया पर रील बनाने के बहाने बुला कर डरा-धमकाकर 1 लाख 93 हजार रुपए लूट लिए। लूटने के मामले में पुलिस ने 48 घंटों में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों को पूछताछ कर रही है।
जालोर एसपी ज्ञानचंद्र यादव ने बताया- सायला थाना क्षेत्र के विशाला निवासी लाबुराम पुत्र हरसनराम देवासी ने रिपोर्ट
देकर बताया- मैं सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर रील बनाता हूं। 28 जुलाई को अज्ञात व्यक्ति ने वॉट्सऐप कॉल किया।
कॉलर ने खुद को ईश्वरसिंह सोढा बताया। मुझे कहा कि कहां हो, आपके साथ रील बनानी है। तब मैंने कहा कि मैं घर पर हूं। तब उस व्यक्ति ने मुझे महाराणा प्रताप चौक विशाला पर बुलाया। मैं वहां पंहुचा तो मुझे सफेद रंग की स्विफ्ट कार में बैठाकर कोरा की तरफ ले गए।
करीबन एक-डेढ़ किलोमीटर आगे जाने पर ईश्वरसिंह ने गाड़ी रोकी और वहां खड़े चार अज्ञात लड़कों को गाड़ी में बैठाया। बाद में सभी ने मुझे डरा धमका कर मेरा मोबाइल लिया व लॉक खुलवा कर मेरा पूरा फोन चेक किया। बाद में मेरे फोनपे का पासवर्ड लेकर अलग-अलग खातों में 1,93,000 रुपए ट्रांसफर कर लिए।
बाद में पथिड़ी गांव की सरहद में नीचे उतार दिया। 28 जुलाई को सायला थाने में रिपोर्ट दी। जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 48 घंटों में 4 आरोपी को गुरुवार को बाडमेर से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया।
इनको किया गिरफ्तार
बाड़मेर के गिराव पुलिस थाना क्षेत्र के अगासड़ी निवासी ईश्वरसिंह (22) पुत्र चंदनसिंह, बाड़मेर पुलिस थाना क्षेत्र बीजराड़ महेन्द्र सिंह (25) पुत्र भूरसिंह राजपूत, बालोतरा के सिणधरी थाना क्षेत्र के चारणान निवासी विंजराज सिंह उर्फ नारायणसिंह (18) पुत्र भैरूसिंह व बाड़मेर थाना क्षेत्र के गैहू निवासी जुंजारसिंह (21) पुत्र अर्जुनसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया।
कार्यवाही टीम में एएसआई बाबूलाल, कांस्टेबल मोहित, रामदेव, गिराव थानाधिकारी देवीसिंह, एएसआई रणजीतसिंह, कांस्टेबल नेपालसिंह, बालाराम, देवाराम, चन्द्रशेखर मनीष चौधरी, नेपालसिंह व किशनलाल रहे।


