
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में कांग्रेस का नया शहर अध्यक्ष हकीम भाई को बनाया गया है। इसकी जानकारी मिलने पर मस्तान बाबा क्षेत्र में उनके समर्थकों ने आतिशबाजी कर खुशी जाहिर की। बता दे कि जिलाध्यक्ष अजीज दर्द भी अल्पसंख्यक वर्ग से आते है। अब शहर अध्यक्ष भी अल्प संख्यक वर्ग से बनाए जाने के बाद चर्चा है कि जिलाध्यक्ष बदला जा सकता है। कांग्रेस नेता हकीम भाई विधायक भीमराज भाटी के गुट के माने जाते है।
इस मौके पर पाली जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण कोठारी, पूर्व सभापति प्रदीप हिंगड, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मेहबूब टी, प्रकाश चौहान, डॉ. रमेश कुमार चावला, ताराचंद चन्दनानी, मुकेश देवासी, तालिब अली, दिनेश पंवार, अजीज लीडर, हसन भाटी, हसन जेएम, सुलेमान, अमान, महेंद्र सर्राफ आदि ने कांग्रेस के नए शहर अध्यक्ष हकीम भाई का माला और साफा पहनाकर बहुमान किया।


