
PALI SIROHI ONLINE
माउंट आबू-माउंट आबू शहर में फिल्टर हाउस क्षेत्र के श्रद्धालुओं द्वारा आयोजित दशा माताजी की शोभायात्रा भक्तिभाव और उल्लास के साथ संपन्न हुई।
शोभायात्रा फिल्टर हाउस से शुरू होकर पेट्रोल पंप, रोटरी सर्कल, नगर पालिका, नक्की झील, काली माता मंदिर, होटल बंजारा और चाचा म्यूजियम होते हुए पुनः फिल्टर हाउस पर समाप्त हुई। पूरे मार्ग पर श्रद्धालुओं ने मां दशा माताजी के जयघोष लगाए। भक्तों ने पुष्पवर्षा की और भक्ति गीतों के साथ वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
इस धार्मिक आयोजन में समाज के प्रमुख पदाधिकारी और क्षेत्रवासी विशेष रूप से उपस्थित रहे। समाज के उप सरपंच प्रेमा राणा, युवा अध्यक्ष हरीश राणा, उप युवा अध्यक्ष रतन अलीका और कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश ने कार्यक्रम में भाग लिया।
मुख्य आयोजनकर्ता अश्विन राणा के नेतृत्व में समस्त आयोजन समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाया। इस अवसर पर क्षेत्र की माताएं-बहनें, छोटे बच्चे, युवा साथी और बुजुर्ग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। शोभायात्रा में सामाजिक एकता का अनूठा दृश्य देखने को मिला।