
PALI SIROHI ONLINE
माउंट आबू-माउंट आबू शहर में वन विभाग द्वारा नगर पालिका क्षेत्र में अनापत्ति देने के मामले पर विवाद उत्पन्न हो गया है। इस मुद्दे पर भाजपा और कांग्रेस के नेता एसडीएम कार्यालय पहुंचे और चर्चा की।
मामला उप वन संरक्षक, वन्य जीव अभयारण्य आबूपर्वत द्वारा एसडीएम कार्यालय को दिए गए पत्र से शुरू हुआ। इस पत्र में उन्होंने पालिका क्षेत्र के नए निर्माण और मरम्मत कीस्वीकृतियों पर आपत्ति जताई थी। वन विभाग ने मांग की थी कि नए निर्माण और मरम्मत की फाइलों को उनके परीक्षण के बाद ही आगे बढ़ाया जाए। इसके जवाब में एसडीएम ने पालिका आयुक्त को पत्र लिखकर निर्देश दिया कि नए निर्माण और मरम्मत की फाइलों को वन विभाग से परीक्षण के बाद ही आगे बढ़ाया जाए। इस पत्र के बाद स्थानीय संगठनों में रोष व्याप्त हो गया।
आबू संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रवीण सिंह परमार और कांग्रेस मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह भाटी ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। स्थानीय नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर जनता के साथ अनापत्ति की बात होती है तो माउंट आबू की जनता को आंदोलन करना पड़ेगा।
भाजपा मंडल अध्यक्ष अक्षय चौहान के नेतृत्व में भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने एसडीएम डॉ. अंशु प्रिया से मुलाकात की और पूरे मामले से अवगत कराया। इस बैठक में एसडीएम ने आश्वासन दिया कि मरम्मत और रिनोवेशन की फाइलें पहले की तरह ही प्रक्रिया से गुजरेंगी। नए निर्माण की फाइलों के संबंध में पालिका और वन विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा की जाएगी। इस पूरे मामले को पिंडवाड़ा आबू विधायक समाराम गरासिया और जिला अध्यक्ष भाजपा डॉ. रक्षा भंडारी को भी बताया गया हैं।