
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-डॉ. प्यारे लाल शिवरान जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के द्वारा उक्त वारदात को गंभीरता से लेकर मुल्जिमानो की अतिशीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। जिस पर प्रभूदयाल धानिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व गोमाराम उप अधीक्षक पुलिस वृत आबूपर्वत के सुपरवीजन में दर्शनसिह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड सदर जिला सिरोही के नेतृत्व मे थाना आबूरोड सदर के जाब्ते मे से टीम का गठन कर मुखबिर तन्त्र को सक्रिय किया गया।
घटित टीम के समन्वित प्रयास से उक्त प्रकरण की वारदात कारित करने वाले मुल्जिम
1. लालाराम पुत्र बाबूराम जाति ग्रासिया उम्र 20 साल पैशा खेती निवासी आंदलिया आवल थाना आबूरोड सदर जिला सिरोही,
2. रेशमा उर्फ दादिया पुत्र बाबूराम जाति ग्रासिया उम्र 25 साल पैशा मजदूरी निवासी आंदलिया आवल थाना आबूरोड सदर जिला सिरोही तथा
3. भूरा पुत्र भेराराम जाति ग्रासिया उम्र 22 साल पैशा मजदूरी निवासी आंदलिया आवल थाना आबूरोड सदर जिला सिरोही को बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया। मुल्जिमानो से अनुसंधान जारी है।
घटना विवरणः-दिनांक 22.07.2025 को प्रार्थी शंकर पुत्र भेराजी जाति ग्रासिया उम्र 55 साल पेशा खेती निवासी आन्दलिया आवंल थान आबूरोड सदर जिला सिरोही ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट पेश कि की मेरे जमाई गेनाराम पिकअप गाडी में चौराहे पर बैठा था तभी आन्दलिया की तरफ से 5-6 जने लाला पुत्र बाबू ग्रासिया, रेशमा उर्फ दादीया पुत्र बाबू ग्रासिया, मंशाराम पुत्र मुगलाराम ग्रासिया, भुरा पुत्र भेरा ग्रासिया, डुटा पुत्र लसमा महाराज व झुमा पुत्र काला ग्रासिया वगैरा सभी एक राय होकर तैयारी पूर्वक आये तथा पिकअप गाडी में बैठे मेरे जवाई गेनाराम पर अचानक हमला कर मारपीट करना शुरु कर दी तथा पिकअप में से इन सभी लोगों ने खींचकर गेनाराम को नीचे उतारा फिर इन सब लोगों ने पकडकर थापो मुक्कों से मारपीट करना शुरु की इनमें से लाला पुत्र बाबू ने अपने अन्ट में से छुरी निकाल कर मेरे जवाई गेनाराम को जान से मारने की नियत से पिछे पीठ में जोर से छुरी घोप दी थी फिर मेरा जवाई अचानक बहोश होकर नीचे गिर गया था ये सब लोग मारपीट करने के बाद मौके से भाग गये थे इन लोगो ने पहले भी मेरी पुत्री हंजा पत्नि गेनाराम के साथ छेडछाड कर मारपीट की थी जिसका मुकदमा भी मैने दर्ज करवाया था जिसमें इन लोगों को पुलिस ने गिरप्तार किया था उस मुकदमा को दर्ज करवाने की बात को लेकर रजिंश रखते है तथा मुकदमे राजीनामा करने के लिए दबाब बनाते है तथा इसी बात व रंजिश को लेकर आज इन सभी ने एकराय होकर संगठित गिरोह बना कर जान से मारने की नियत से गेनाराम को अकेला देख कर हमला कर जान लेवा मारपीट की है जिस पर थाने मे प्रकरण सं. 317 दिनांक 23.07.25 धारा 189 (2), 190,115 (2),109 (1) बीएनएस 2023 में पंजीबद्ध किया गया।
कार्यवाही में शामिल टीमः-
1. दर्शनसिह निपु, थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड सदर
2. कैलाशचन्द्र सउनिपु पुलिस थाना आबूरोड सदर
3. सरूपसिह कानि न 240 पुलिस थाना आबूरोड सदर
4. बाबूसिह कानि न 742 पुलिस थाना आबूरोड सदर
5. मोहनलाल कानि न 323 पुलिस थाना आबूरोड सदर जिला सिरोही
6. ईश्वरसिह कानि न 794 पुलिस थाना आबूरोड सदर जिला सिरोही
7. सुभाष कानि न 220 पुलिस थाना आबूरोड सदर जिला सिरोही


