
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-डॉ. प्यारे लाल शिवरान, पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा चोरी, नकबजनी, लूट एवं सम्पति सम्बंधी वारदातों पर अंकुश लगाने एवं अपराध करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रभूदयाल धानिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही, गोमाराम वृताधिकारी वृत आबूपर्वत के निकटतम सुपरविजन में लक्ष्मणसिंह चम्पावत पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड रीको के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने दिनांक 28-07-2025 को रीको ग्रोथ मावल आबूरोड में हुई लूट की वारदात का पर्दाफाश करते हुए दो मुल्जिम को गिरफ्तार किये गये एवं दो नाबालिग को निरुद्ध किये गये।
घटना विवरणः- दिनांक 29-07-2025 को प्रार्थी अंगदकुमार पुत्र सुरेन्द्र हाल निवासी रीको ग्रोथ सेंटर मावल आबूरोड ने एक रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 28-07-2025 को शाम के पांच बजे मैं व मेरे दो साथी राशन की दुकान सामान लेकर वापस फैक्ट्री की तरफ जा रहे थे तो पीछे से एक मोटरसाईकिल पर चार लोग आये एवं हमारे को रोककर तलवार दिखाकर हमारे साथ मारपीट करते हुए मेरा मोबाईल लूटकर लेकर भाग गये। इस घटना के सम्बंध में प्रकरण दर्ज कर माल-मुल्जिमान की तलाश शुरू की गई।
पुलिस कार्यवाहीः- जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही ने घटना को गम्भीरता से लेते हुए घटना करने
वाले अज्ञात मुल्जिमान की तलाश हेतु थानाधिकारी आबूरोड रीको के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा घटनास्थल, घटनास्थल के आसपास व मुल्जिमान के आने व जाने के सम्भावित रास्तों में लगे कई सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गये। पूर्व में सम्पति सम्बंधी अपराध में संलिप्त रहे अपराधियों एवं कई अन्य संदिग्धों से पूछताछ की गई। संदिग्ध पाये गये लोगों की गतिविधियों पर गोपनीय तरीके से निगरानी रखी गई। घटना करने वाले बदमाशों के बारे में जानकारी हेतु मुखबीर मामूर कर आसूचना संकलित की गई। अलग-अलग स्थानों से तकनीकी डाटा संकलित कर विश्लेषण किया गया। टीम द्वारा लगातार रात-दिन निष्ठा व लगनपूर्वक कठोर परिश्रम करते हुए घटना करने वाले अपराधियों को चिन्हित कर मुल्जिम मेणाभाई व बसुभाई को गिरफ्तार किये गये एवं दो नाबालिग को निरुद्ध किये गये। गिरफ्तार मुल्जिम से अन्य वारदातों के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार मुल्जिम-
1. मेणाभाई पुत्र बाबूभाई जाति गरासिया उम्र 35 साल निवासी निचलाबंध पुलिस थाना अमीरगढ जिला बनासकांठा गुजरात
2. बसुभाई पुत्र अम्बाभाई जाति गरासिया उम्र 40 साल निवासी उपलाबंध पुलिस थाना अमीरगढ जिला बनासकांठा गुजरात
:
पुलिस टीमः-
1. लक्ष्मणसिंह चम्पावत पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड रीको
2. भवानीसिंह सउनि पुलिस थाना आबूरोड रीको
3. केसाराम हैड कानि. न. 191 पुलिस थाना आबूरोड रीको
4. भवानीसिंह कानि.न. 790 पुलिस थाना आबूरोड रीको
5. जयंतिलाल कानि.न. 842 पुलिस थाना आबूरोड रीको
6. प्रकाश कानि.न.55 पुलिस थाना आबूरोड रीको
7. राजवीरसिंह कानि. न. 1011 पुलिस थाना आबूरोड रीको


