
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में गुरुवार दोपहर को बंजारा समाज के कुछ लोग एसपी पूजा अवाना से मिले। जिसमें आरोप लगाया कि 11 हजार रुपए जुर्माने के नहीं देने पर समाज के पंचों ने उन्हें समाज से बहिष्कृत कर दिया है और हुक्का पानी भी बंद कर दिया। उन्होंने बताया कि वे रिपोर्ट दर्ज करवाने औद्योगिक थाने गए थे। लेकिन थानाप्रभारी ने पंचों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया।
ज्ञापन के समय सर्वोदय नगर भटवाड़ा निवासी पन्ना लाल पुत्र भायाराम और ढलाराम पुत्र चुन्नीलाल ने बताया कि 10 मई को हिम्मत नगर स्थित बंजारा समाज भवन में मीटिंग हुई जिसमें समाज के पंचों को शामिल किया गया।
11 हजार का लगाया जुर्माना
मीटिंग में उनसे पूछा गया कि समाज से बहिष्कृत क्यों किया गया, तो उन्होंने 11 हजार का जुर्माना भरने और समाज को खाना देने के बाद समाज में शामिल करने की बात कही। इस पर उन्होंने कहा कि उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, इसलिए इतना जुर्माना नहीं भर सकते। इस ओर उन्होंने कहा कि 2,500 रुपए समाज में दण्ड स्वरूप जमा कराने होंगे। तो जमा करवा दिए।
समाज को खाना खिलाने पर हटेगी पाबंदी
उन्होंने कहा कि 14 मई को गंगा प्रसादी का प्रोग्राम रखा गया लेकिन उनके परिवार को नहीं बुलाया गया। 30 मई को एक शादी समारोह में भी उनके परिवार को नहीं बुलाया गया। इस बारे में जब उस परिवार से पूछा तो उन्होंने कहा कि पंचों ने तुम्हारे परिवार को समाज से बहिष्कृत कर रखा है। इस पर पंचों से पूछा गया तो उन्होंने 11 हजार रुपए और समाज को खाना देने के बाद ही समाज ने शामिल करने की बात कही।
पंचों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने कहा कि समाज के और कई परिवारों को पंचों ने तुगलकी फरमान जारी कर समाज से बहिष्कृत कर रहा है। जिससे समाज के दूसरे लोग अपने घर में होने वाले सामाजिक कार्यक्रम में उन्हें उन्हीं बुलाते और न ही आते हैं। जिसके चलते उन्हें मानसिक रूप से परेशान होना पड़ रहा है। उन्होंने पंचों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।