
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर ग्रामीण पुलिस की विशेष टीम ने 25 हज़ार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी विक्रम सिंह नादिया गैंग का मुख्य शूटर है। वह राज्य स्तरीय टॉप 25 में शामिल था।
आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट जैसे 11 से ज़्यादा मामले दर्ज हैं। आरोपी की पहचान बजरंग सिंह पालड़ी के रूप में हुई है। पूछताछ में कई मामलों में खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है।
30 माह से फरार चल रहा था बदमाश
ग्रामीण एसपी नारायण टोगस ने बताया जिला विशेष टीम ने शूटर बजरंग सिंह पालड़ी पुत्र सोहन सिंह निवासी पालड़ी राणावता को दस्तयाब किया है। बजरंग सिंह के खिलाफ पूर्व में लूट, चोरी, हत्या, एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट सहित अन्य धारा में 11 मामले दर्ज है।
पुलिस थाना बोरानाडा में हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट के मामले में आरोपी 30 माह से फरार चल रहा था। इसके अलावा कैलाश मांजू गैंग के गुर्गे राकेश मांजू पर जानलेवा हमले और फायरिंग मामले में भी आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस से बचने के लिए आरोपी दक्षिण भारत के राज्यों सहित महाराष्ट्र, गुजरात के विभिन्न जगहों पर फरारी काट रहा था।
यह था मामला
बता दें कि 1 फरवरी 2023 को वीतराग सिटी में सरे आम धाक लगाए बैठे शूटर्स ने राकेश मांजू पर गोलियां चला दी थीं। यह फायरिंग दो वर्ष पहले हिस्ट्रीशीटर विक्रम नांदिया पर हुई फायरिंग का रिवेंज थी। इसके बाद पुलिस ने विक्रम नांदिया व बंबानी को 20 जून को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।