
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
ढोला एवं रोजड़ा के वाटरवर्क्स में बनेंगे नए सीडब्ल्यूआर
वर्षों से वंचित रहे ग्रामीणों को मिलेगा पेयजल-55 लाख रुपए की पीएचईडी ने जारी की स्वीकृति, केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत के प्रयास लाए रंग
तखतगढ 31 जुलाई;(खीमाराम मेवाडा) जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) के चीफ इंजिनियर (ग्रामीण) ने सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव ढोला व रोजड़ा के वाटरवर्क्स में नए सीडब्ल्यूआर के निर्माण की स्वीकृति जारी की है। स्थानीय विधायक व गोपालन, पशुपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत के प्रयासों से स्वीकृति हुए दोनों सीडब्ल्यूआर के निर्माण पश्चात विधानसभा क्षेत्र के 22 गांवों में जलापूर्ति में सुधार होगा। मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि ढोला में 400 केएल यानी 4 लाख लीटर क्षमता का सीडब्ल्यूआर बनाया जाएगा। इसी तरह रोजड़ा में 50 हजार लीटर क्षमता का नया सीडब्ल्यूआर बनेगा।
उन्होंने बताया कि ढोला सीडब्ल्यूआर के लिए 32.93 लाख रुपए तथा रोजड़ा सीडब्ल्यूआर के लिए 22.37 लाख रुपए की स्वीकृति प्राप्त हुई है। कुमावत ने बताया कि जवाई बांध से आने वाली पानी की सप्लाई रोजड़ा ग्राम की पहाड़ी पर बने जीएसआर की वजह से पानी की सप्लाई बाधित थी। रोजड़ा गांव में पिछले कई वर्षों से पानी का प्रेशर नहीं बनने के कारण टेल तक पानी नहीं जा रहा था और ग्रामवासी लंबे समय से पेयजल से वंचित थे। इस कारण ग्राउंड लेवल पर सीडब्ल्यूआर की आवश्यकता थी। इस सीडब्ल्यूआर के साथ पंम्पिग मशीनरी व पावर कनेक्शन भी प्रस्तावित है। सीडब्लयूआर के बनने से पानी की सप्लाई के दबाव में बढोतरी होगी,
जिससे अंतिम छोर के घरों को भी पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।
22 गांवों के 31 हजार से ज्यादा लोग होंगे लाभांवित
ढोला गांव में सीडब्ल्यूआर का निर्माण कार्य पूरा होने से सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव ढोला जागीर, ढोला शासन, केनपुरा, अनोपपुरा, बाबा गांव, बड़गावड़ा, बडली, बिदुड़ा, भाचुंदा, चाणोद, दौलपुरा, घणा, लापोद, पिचावा, बालराई, नवागुडा, खुनी गुडा, साकदरा, भावनगर, साली, पेनावा, सुंदेलाव के 31 हजार से ज्यादा की आबादी लाभांवित होगी।
ग्रामीणों से केबिनेट मंत्री का जताया आभार
ढोला व रोजड़ा में सीडब्ल्यूआर की स्वीकृति दिलाने पर स्थानीय विधायक व केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत का भाजपा प्रदेश प्रतिनिधि सदस्य करण सिंह राजपुरोहित नेतरा, जिला मंत्री पूनम सिंह परमार, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि शिवराज सिंह बिठिया, बांकली मंडल अध्यक्ष हनवंत सिंह, सांडेराव मंडल अध्यक्ष रतनाराम देवासी, पूर्व मंडल अध्यक्ष महिपाल सिंह जोधा, सरपंच ढोला मेघाराम परमार, सरपंच नेतरा छगन सोलंकी, धनसिंह राजपुरोहित ढोला, लक्ष्मी सीरवी, अशोक राजपुरोहित नेतरा, पारस प्रजापत नेतरा, रोजड़ा भगाराम देवासी सहित जनप्रतिनिधियों, मंडल पदाधिकारी, कार्यकर्ता और ग्रामवासियों ने आभार जताया। साथ ही इस कार्य की स्वीकृति के लिए केबिनेट मंत्री श्री कुमावत ने मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा व पीएचईडी मंत्री श्री कन्हैयालाल चौधरी का आभार का जताया है।