PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर-जयसमंद-बांसवाड़ा स्टेट मेगा हाईवे पर पत्थरों से भरे दो ट्रेलर आपस में भिड़ गए। सड़क पर गिरे पत्थरों से कार पलट गई। हादसे में कार सवार 5 जने घायल हो गए। एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों ट्रेलर उदयपुर की तरफ जा रहे थे
हादसा बुधवार रात करीब 10 बजे ओवरटेक के चक्कर में होना सामने आया है। एक ट्रेलर का साइड का लोहे का हिस्सा टूट गया, जिससे करीब ढाई सौ मीटर तक सड़क पर टेलर से बड़े-बड़े पत्थर बिखर गए। इसी दौरान सलूंबर से उदयपुर की तरफ आ रही कार पत्थरों से टकरा गई और हाईवे के बीचों-बीच पलट गई।
हादसे में पांच लोग घायल
हादसे में कार चालक सुनील मीणा निवासी डायली (सराड़ा) सहित पांच जने कार में फंस गए। हादसे की आवाज सुनकर समाजसेवी जवाहरलाल मीणा और रतनलाल मीणा सहित कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे। घायलों को बड़ी मुश्किल से कार से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। एक ट्रेलर का चालक मौके से फरार हो गया।
कई वाहन चालक बाल-बाल बचे
हाईवे पर पत्थर बिखरने से दो-तीन बाइक सवार भी टकराने से बच गए। ऐसे में ग्रामीणों ने दोनों तरफ से वाहनों को रोकने का प्रयास किया लेकिन लूटपात का भय होने से ज्यादा वाहन चालकों ने अपनी वाहन नहीं रोके। वे हाईवे पर पड़े पत्थरों से टकराने से बाल-बाल बचते रहे।
इसके बाद सूचना पर जयसमंद के हेड कॉन्स्टेबल देवेन्द्र सिंह, कॉन्स्टेबल शैतान सिंह व महेन्द्र सिंह सहित हाईवे मोबाइल पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने जेसीबी मशीन मंगवाकर करीब एक घंटे तक सड़क पर बिखरे पत्थरों को दूर हटवाया। रात करीब 11:15 बजे ट्रैफिक व्यवस्था बहाल हो सकी। देर रात तक मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई। आज गुरुवार को पुलिस मामले में रिपोर्ट लेकर जांच और कार्रवाई करेगी।