
PALI SIROHI ONLINE
पाली-यात्रा पश्चिमालाप कार्यक्रम का शुभारंभ बालराई से एक अगस्त से होगा
पाली, 31 जुलाई। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर द्वारा आयोजित ‘यात्रा पश्चिमालाप’ कार्यक्रम के तहत पाली जिले के 7 ब्लॉकों के स्थानों पर जिला कलक्टर एलएन मंत्री के निर्देशानुसार आयोजित किया जाएगा। जिसके अंतर्गत अतिरिक्त जिला कलक्टर अश्विन के पंवार ने आज, गुरूवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के तैयारियां का अवलोकन एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए संबंधित उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एव प्रिंसिपल सुमेरपुर एवं बालराई के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं से संबंधित आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये। कार्यक्रम को लेकर विभिन्न प्रदेशों के कलाकार आज शाम तक पाली पहुंच जाएगे।
कार्यक्रम का उद्देश्य राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करना और आमजन को पश्चिम क्षेत्र की संस्कृति से परिचित कराना है। जिसमें राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार भाग लेंगे कार्यक्रम में कालबेलिया नृत्य राजस्थान, भपंग वादन राजस्थान, भवाई नृत्य राजस्थान, सौगि सोंगी मुखौटे महाराष्ट्र, समई /देखनी गोवा समई, सिददी धमाल गुजरात, डायरा गायन गुजरात, डांगी नृत्य गुजरात, पाली जिले में 7 ब्लॉकों में शुभारम्भ एक अगस्त 2025 को कार्यक्रम बालरई (रानी) में शाम को 7 बजे रात्रि 9 बजे तक आयोजित होगा होगा।
इसी प्रकार 2 अगस्त को बाली में, 3 अगस्त सुमेरपुर में, 4 अगस्त घाणेराव देसूरी में, 5 अगस्त को मारवाड़ जंक्शन में, 6 अगस्त सोजत में एवं 7 अगस्त को रोहट में आयोजित किया जाएगा।


