
PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा सांडेराव
बाली। खुडाला में श्री मेवाड़ा क्षत्रिय कलाल समाज विकास समिति के छात्रावास परिसर में चार लाख रुपए के विकास कार्य करवाने पर गोडवाड समाज बंधुओं ने बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत का किया जोरदार स्वागत।
विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने कहा समाज व समाज बंधुओं के लिए किसी भी तरह का कार्य हो तो बेहिचक बताएं सदैव में आपके साथ हु।
बाली उपखण्ड के खुडाला गांव में स्थित श्री मेवाड़ा क्षत्रिय कलाल समाज विकास समिति के छात्रावास परिसर में बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत की और से चार लाख रुपए से टीन सेंट लगा कर एक हेड पम्प लगवाने के बाद गुरुवार सुबह श्री मेवाड़ा क्षत्रिय कलाल समाज विकास समिति गोडवाड के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एडवोकेट प्रकाश गहलोत फालना के सानिध्य में गोडवाड क्षेत्र से सैकड़ों समाज बंधुओं ने बिजापुर पहुंच बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत का राजस्थानी परंपरा अनुसार चुनरी साफा पहनाकर पहनाकर फुल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।
विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने उपस्थित समाज बंधुओं से कहा कि श्री मेवाड़ा क्षत्रिय कलाल के हर एक समाज बंधु के लिए लिए कोई भी कार्य हो तो बेहिचक बताएं में बिना भेद-भाव के सभी समाज बंधुओ के साथ रहा हूं और मेरी तरफ से जो भी काम होगा उसे पूरा करने का प्रयास करूंगा।
इस दौरान खुडाला स्थित छात्रावास से श्री मेवाड़ा क्षत्रिय कलाल समाज विकास समिति गोडवाड के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एडवोकेट प्रकाश गहलोत फालना के साथ महामंत्री गिरधारी मेवाड़ा मुण्डारा, कोषाध्यक्ष हरिश मेवाड़ा साण्डेराव, राष्ट्रीय प्रचारक नटवर मेवाड़ा साण्डेराव, समाज सेवी दिलीप भाई मेवाड़ा फालना, बीजेपी मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र सिद्धावत फालना, वयोवृद्ध हिरालाल मालवीय बाली, श्याम मेवाड़ा बाली,मांगीलाल मेवाड़ा रानी गांव,हजारी मल बिसलपुर,भामाशाह धनराज मेवाड़ा लुणावा, डालचंद मेवाड़ा रानी, पालड़ी जोड़ सरपंच महेंद्र मेवाड़ा,पारस भाई मेवाड़ा करवाडा सहित बड़ी संख्या में मेवाड़ा कलाल समाज बंधु मौजूद थे।






