
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में दिनदहाड़े एक मकान का ताला तोड़ चोर लाखों रुपए के सोने-चांदी के गहने और रुपए चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौका मुआयना किया और मामला दर्जकर जांच शुरू की।
औद्योगिक थाने के SHO जसवंत सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के SBI बैंक के पीछे गली में रहने वाले जीवनराम पुत्र समराराम गुर्जर ने 30 जुलाई को रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 29 जुलाई 2025 को वह किसी काम से बाहर गया था। पत्नी और बेटी पड़ोस में गए हुए थे।
शाम साढ़े चार से साढ़े पांच बजे के बीच उनके मकान के अंदर के कमरे का ताला तोड़ चोर अलमारी में रखे करीब 9 तोला सोने और 400 ग्राम चांदी के गहने सहित 15 हजार रुपए नकद चोरी कर ले गए। कुछ देर बाद उनकी पत्नी घर लौटी तो चोरी होने की जानकारी हुई।
पुलिस ने मौका मुआयना किया। जिसमें CCTV फुटेज में संदिग्ध नजर आए। पुलिस अब फुटेज की मदद से चोरों की तलाश में जुटी है।