PALI SIROHI ONLINE
बाली- उपखण्ड के कोट बालियान ग्राम में 9 साल की बालिका मिठाई की दुकान में खेल रही थी। वहीं गैस चूल्हे पर एक बर्तन में दूध गर्म हो रहा था। खेलते-खेलते बच्ची बर्तन पर गिरी। उबलता दूध बच्ची के शरीर पर गिरा। बच्ची का शरीर अधिक झुलसने पर परिजन बाली चिकित्सालय लेकर गए जहा से उसे पाली बागड़ चिकित्सालय रेफर किया जहा उसका उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार कोट बालियान गांव में सुरेश कुमार की मिठाई की दुकान है। रविवार रात सुरेश की 9 साल की बेटी कीर्ति दुकान में खेल रही थी। परिजन काम में जुटे थे। घटना के तुरंत बाद परिजन बच्ची को बाली हॉस्पिटल ले गए। जहां से उसे देर रात पाली के बांगड़ हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। बच्ची का इलाज जारी है।