
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही | सिरोही वृत्त क्षेत्र के मोरस के पास दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में बरसाती नाले के पास चल रहे बड़े हथकढ़ शराब निर्माण के अड्डे पर आबकारी विभाग ने दबिश देकर 4 बड़े और ड्रमों में तथा पानी के टंकी एवं मटको में भरी उत्तेजित वाश 5 हजार लीटर एवं 60 लीटर अवैध देसी हथकड़ शराब बरामद की। इस वॉश को मौके पर नष्ट किया।
कार्रवाई जिला आबकारी अधिकारी अजय जैन के निर्देशन में सहायक आबकारी अधिकारी सैयद बशारत अली के नेतृत्व, आबकारी निरीक्षक वृत्त सिरोही आशीष शर्मा तथा प्रहराधिकारी लेखराज गहलोतकी ओर से संयुक्त रूप से की। इस दौरान वृत्त सिरोही में एक अभियोग एवं सिरोही आबकारी थाना में एक साधारण अभियोग पंजीकृत किया। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जिला सिरोही में विभिन्न क्षेत्रों में अवैध मदिरा उत्पादन, भंडारण एवं परिवहन के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।