
PALI SIROHI ONLINE
सरूपगंज । पुरानी धनारी में एक घर का ताला तोड़कर एक सोने की कंठी ढाई तोला, फिनी व 3 चांदी के सिक्के चोरी होने का मामला सरूपगंज थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार पुरानी धनारी निवासी हरीश कुमार रावल पुत्र भीमाराम रावल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की वह 6 जुलाई को उसकी पत्नी रेखादेवी के साथ अपने पुत्र देवेंद्र जो कि सूरत में परिवार के साथ निवास करता है।
इलाज के लिए हम दोनों उसके पास सूरत गए थे। घर पर ताला लगाया था। 28 जुलाई की सुबह को उसे उसके परिवार के भाइयों ने फोन कर सूचना दी कि घर का ताला टूटा है। अंदर का सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा है। तिजोरी का ताला टूटा हुआ था। तिजोरी में रखे सोने के आभूषण 1 सोने की कंठी जो की ढाई तोला, एक सोने की फिनी व तीन चांदी के सिक्के अज्ञात चोर चोरी कर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज किया है।