
PALI SIROHI ONLINE
सरनाऊ-पंचायत समिति के राजीव नगर का एक आरएएस की तैयारी कर रहे 23 वर्षीय होनहार छात्र विकास की जयपुर में सोमवार शाम 7 बजे जयपुर में केंद्रीय विद्यालय-1 के लाइट पोल के संपर्क में आने से मौत हो गई। विकास का शव मंगलवार शाम राजीव नगर पहुंचा और उसका अंतिम संस्कार किया।
बता दें कि प्रेमप्रकाश डारा के 2 पुत्र थे, जिसमें विकास बड़ा था और प्रेमप्रकाश के भाई पूनमाराम ने पुत्र नहीं होने के चलते गोद लिया था। पूनमाराम की 2 लड़कियां ही हैप्रेमप्रकाश का छोटा बेटा नीरज दिल्ली में आइएएस की तैयारी कर रहा है। मृतक के मामा कैलाश विश्नोई ने बताया कि विकास पिछले 5 साल से जयपुर में बजाज नगर थाने के पीछे परिचित के यहां सरकारी क्वार्टर में रह रहा था।
ऐसे घटी दुर्घटना :
जयपुर में सोमवार को मूसलाधार बारिश के दौरान वह गश्त पर निकली पुलिस ने विकास को बहते पानी में करंट की चपेट में आते देखा। उन्होंने पुलिस की गाड़ी से जयपुरिया अस्पताल पहुंचाया। उपचार के दौरान डॉक्टरों ने मृत उसे घोषित कर दिया। वहीं शव लेने गए मृतक के मामा ने बताया कि दुर्घटना स्थल पर पोल के बिजली के तार खुले पड़े थे।
2 भाइयों में बड़ा, ताऊ की कैंसर से हुई थी मौत :
विकास सरकारी शिक्षक प्रेमप्रकाश डारा का बड़ा पुत्र था। वहीं प्रेमप्रकाश के भाई पूनमाराम के 2 पुत्रियां होने से विकास को गोद लिया था। हालांकि उसके बाद सेवानिवृत पूनमाराम की कैंसर के कारण मौत हो गई थी।