
PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल चामुंडेरी
सिरोही-डॉ. प्यारेलाल शिवरान, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा दिनांक 28-07-2025 की रात्री में दो व्यक्तियों के साथ गम्भीर रूप से मारने करने वालै मुल्जिमों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश प्रदान करने पर प्रभुदयाल धानिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व गोमाराम वृताधिकारी वृत आबूपर्वत के निकटतम सुपरविजन में श्री लक्ष्मणसिंह चम्पावत पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड रीको के नेतृत्व में गठित टीम घटना करने वाले छः मुल्जिमों को गिरफ्तार किये गये।
घटना का विवरणः प्रार्थी गुलाब सिंह उर्फ अजीत सिंह पुत्र अलवर सिंह जाति राजपुत निवासी वासडा ने
एक रिपोर्ट पेश की कि पूरानी रंजिश को लेकर पीर सिंह पुत्र वजेसिंह, आजाद सिंह पुत्र लिलवर सिंह, शक्तिसिंह पुत्र वनसिंह, नरपतसिंह पुत्र वनसिंह, विमरेज सिंह पुत्र नेपालसिंह, वनसिंह पुत्र नेपालसिंह निवासीयान वासड़ा व उनके साथ चार-पांच अन्य लोग मेरे व तेजसिंह के जानलेवा हमला करके साथ लाठी, सरियों व लोहे के पाईप से गम्भीर रूपये से मारपीट की, जिससे मेरे व तेजसिंह के सिर में गम्भीर चोटें लगी, तेजसिंह बेहोशी की हालात में पालनपुर होस्पीटल में भर्ती है। इस घटना के सम्बंध में प्रकरण दर्ज कर घटना करने वाले मुल्जिमों की तलाश शुरू की गई। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की तलाश कर घटना में शामिल छः मुल्जिमों को गिरफ्तार किये गये।
नाम पता गिरफ्तार मुल्जिमान
1. शक्तिसिंह उर्फ कुमारसिंह पुत्र वनसिंह जाति डाभी राजपूत उम्र 21 साल निवासी वासडा पुलिस थाना आबूरोड रीको जिला सिरोही
2. नरपतसिंह पुत्र वनसिंह जाति जाति डाभी राजपूत उम्र 22 साल निवासी वासडा पुलिस थाना आबूरोड रीको जिला सिरोही
3. विमलेशसिंह पुत्र नेहपालसिंह जाति डाभी राजपूत उम्र 35 साल निवासी वासडा पुलिस थाना आबूरोड रीको जिला सिरोही
4. पीरसिंह पुत्र वजेसिंह जाति डाभी राजपूत उम्र 34 साल निवासी वासडा पुलिस थाना आबूरोड रीको जिला सिरोही
5. दिलीपसिंह पुत्र धीरसिंह जाति डाभी राजपूत उम्र 23 साल निवासी वासडा पुलिस थाना आबूरोङ रीको जिला सिरोही
6. मनोहरसिंह पुत्र धीहरसिंह जाति डाभी राजपूत उम्र 23 साल निवासी वासडा पुलिस थाना आबूरोड रीको जिला सिरोही
पुलिस टीमः-
1. लक्ष्मणसिंह चम्पावत पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड रीको
2. पुखराज उनि पुलिस थाना आबूरोड रीको
3. भवानीसिंह कानि. न. 790 पुलिस थाना आबूरोड रीको
4. केसाराम हैड कानि.न. 191 पुलिस थाना आबूरोड रीको
5. जंयतिलाल कानि.न. 842 पुलिस थाना आबूरोड रीको