
PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल
बेड़ा के पास वरावल 132केवी जीएसएस परिसर में दिखा पैंथर, स्टॉफ की सतर्कता से टला बड़ा हादसा
बाली उपखण्ड के बेड़ा के पास वरावल 132केवी जीएसएस परिसर में रात्रि 9 बजे करीब एक पैंथर ने दस्तक दी। गनीमत यह रही कि स्टॉफ के सदस्यों ने पैंथर को देख लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। बताया जा रहा है कि पैंथर कुछ पल वहां रुका और फिर अपने स्थान पर चला गया।
समाज सेवीयो के अनुसार, जवाई क्षेत्र में पैंथर का दिखाई देना कोई नई बात नहीं है, क्योंकि बेड़ा और कोठार के आसपास के क्षेत्र जंगल से घिरे हुए हैं। हालांकि इस बार पैंथर का 132केवी जीएसएस परिसर में आना परिसर मे विधुत विभाग के कर्मचारी अपने परिवार बच्चो के साथ रहते हैं रात्रि के 8 बजे चहल पहल का का वातावरण रहता हैं ऐसे समय मे पेंथर का का आना डर और भय का वातावरण रहता हैं ।
विधुत निगम के XEN निमेन्द्र राज सिंह ने पैंथर आने की जानकारी ली, ओर बताया कि स्टॉफ की सतर्कता की वजह से कोई नुकसान नहीं पहुंचा और पैंथर अपने आप ही वहां से चला गया। विधुत निगम के XEN निमेन्द्र राज सिंह ने बेडा पैंथर जोन होने के चलते रात के समय विधुत कार्मिको को सावधानी बरतने की हिदायत दी


