
PALI SIROHI ONLINE
सांचौर-सांचौर के एक गांव में एक ट्रक चालक की पत्नी के साथ गांव के ही युवक ने दुष्कर्म कर अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए। आरोपी ने इन्हें वायरल करने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया।
पीड़िता ने बताया कि दो महीने पहले उसका पति ट्रक लेकर बाहर गया था। इसी दौरान गांव का युवक खेत की मेड ठीक कराने के बहाने उससे मिला। आरोपी ने महिला को अकेली पाकर उसके साथ जबरदस्ती की और अश्लील फोटो खींच लिए।
बदनामी के डर से महिला ने यह बात छुपा ली। इसके बाद आरोपी लगातार कॉल कर धमकाने लगा कि अगर किसी को बताया तो फोटो वायरल कर देगा। महिला द्वारा कॉल करने से इनकार करने पर आरोपी ने उसे फिर धमकाया।
पीड़िता के अनुसार 26 जुलाई को जब वह घर पर अकेली थी, आरोपी फिर से घर में घुस आया। उसने महिला के साथ दोबारा जबरदस्ती की। महिला के शोर मचाने पर आरोपी ने उसके मुंह पर चुनरी बांध दी और वारदात के बाद भाग गया।
घटना से आहत महिला ने उसी दिन जहर खा लिया। परिजनों ने समय रहते उसे सांचौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में रहने के दौरान वह आरोपी के डर से सही बयान नहीं दे पाई। छुट्टी मिलने के बाद 29 जुलाई को उसने महिला डेस्क पर अपनी आपबीती बताई।
पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। थानाधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।