
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही के पिंडवाड़ा तहसील के सहायक वन संरक्षक दारा सिंह पर खैर की लकड़ी तस्करी के मामले में एक युवक से मारपीट करने का आरोप लगा है। यह पूरी घटना मकान परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, ACF दारा सिंह अपनी वन विभाग की टीम के साथ खैर तस्करी के मामले में कार्रवाई करने एक खेत में बने मकान पहुंचे थे। वहां कुछ सेकेंड बातचीत के बाद उन्होंने अचानक गलत शब्दों का प्रयोग करते हुए व्यक्ति के साथ मारपीट शुरू कर दी।
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि वन विभाग के कर्मचारियों ने युवक को चारों तरफ से घेर रखा था। इनमें से दो कर्मचारियों ने युवक के हाथ पकड़े और एक ने पीछे से उसका कॉलर पकड़ा। इसके बाद वे युवक को वहां से ले गए।
बताया जा रहा है कि युवक को एक तरफ ले जाकर उसके साथ दोबारा मारपीट की गई। इस मामले में वन मंडल अधिकारी मृदुला सिंह ने कहा है कि उन्हें सीसीटीवी फुटेज मिली है और वे इस बारे में जांच कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही वे इस बारे में कुछ कह सकेंगी।
