
PALI SIROHI ONLINE
पाली- पूजा अवाना आईपीएस पुलिस अधीक्षक पाली ने बताया कि प्रार्थीया ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 03.05. 2025 को अप्रार्थी पक्ष द्वारा लडाई झगडा कर मारपीट की तथा नाबालिग पुत्री के साथ छेडछाड करना बताया गया। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण पोक्सो एक्ट पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र पाली में दर्ज किया जाकर अनुसंधान करना प्रारभ किया गया।
इसी घटना को लेकर दूसरे पक्ष से प्रार्थीया ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई की दिनांक 03.05.2025 को अप्रार्थी पक्ष द्वारा लडाई झगडा कर मारपीट की तथा नाबालिक पुत्री के साथ छेडछाड करना बताया गया। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण बीएनएस व 7.8 पोक्सो एक्ट पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र पाली में दर्ज किया जाकर अनुसंधान करना प्रारभ किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा व सहायक पुलिस अधीक्षक उषा यादव आईपीएस वृत पाली शहर के सुपरविजन में थानाधिकारी औद्योगिक क्षेत्र पाली जसवंत सिंह निरीक्षक पुलिस के द्वारा दोनो प्रकरणो में अनुसंधान किया जाकर दिनांक 29.07.2025 को प्रकरण संख्या 150 दिनांक 10.06.2025 में दो मुलजिम व प्रकरण सं 176 दिनांक 16.07.2025 में दो मुलजिम गिरफ्तार किये गये जाकर अनुसंधान जारी है।
नाम पत्ता मुलजिमान-
01. साहिल पुत्र हसन अली मुसलमान उम्र 19 साल निवासी 120 सुभाष नगर ए पाली।
02. हसन अली पुत्र अब्दूल हकीम मुसलमान उम्र 45 साल निवासी 120 सुभाष नगर ए पाली।
03. मोहम्मद शरीफ पुत्र अब्दूल हकीम उम्र 55 साल निवासी 120 सुभाष नगर ए पाली।
04. साजिद उर्फ बन्टी पुत्र मोहम्मद शरीफ मुसलमान उम्र 35 साल निवासी 120 सुमाष नगर ए पाली।
गठित टीम-
01. जसवंत सिंह निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र पाली
02. सम्पतराज सउनि पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र जिला पाली
03. श्रवण कानि 573 पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र जिला पाली
04. चैनाराम कानि 1082 पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र जिला पाली
05. रामनिवास कानि 69 पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र जिला पाली