
PALI SIROHI ONLINR
उदयपुर की गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने फाइनेंस कर्मियों से लूट की वारदात करने वाली गैंग के मुख्य आरोपी अविनाश मीणा (25) पिता लक्ष्मण मीणा को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला ने बताया कि डूंगरपुर के बिछीवाड़ा निवासी अविनाश पर 5000 रुपए ईनाम घोषित था।
इससे पहले इसके तीन साथी अजीत कुमार मीणा व राकेश मीणा 14 दिसंबर 2024 को और नवीन मीणा 10 दिसंबर 2024 पकड़े जा चुके हैं। इनसे गोवर्धन विलास के अलावा टीडी, जावरमाइंस, सराड़ा, ऋषभदेव, झाड़ोल सर्कल में फाइनेंस कर्मचारियों के साथ लूट की 12 वारदातों का खुलासा हुआ है। जिनमें करीब 10 लाख रुपए से ज्यादा लूट चुके थे।
किश्त राशि ले जाने वाले कर्मचारियों की रैकी करते सभी आरोपी एक गैंग के रूप में काम करते हैं। उदयपुर सहित सलूंबर के ग्रामीण क्षेत्रों में फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारियों की रैकी करते। किश्त लेकर आने-जाने वाले कर्मचारियों पर निगरानी रखते थे। जैसे ही कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्र से किश्त की राशि एकत्रित कर रवाना होता।
उसी समय गैंग का एक सदस्य हाईवे पर खड़े अन्य साथियों को सूचना देता। आरोपी पावर बाइक का प्रयोग करते। हाईवे पर सुनसान जगह देखकर कर्मचारी को बहाने से रोककर लूट लेते। विरोध करने पर उसके साथ हथियार से मारपीट करते और पैसे लूटकर भाग जाते। लूटी गई राशि मौज-शोक में खर्च कर देते थे।
500 सीसीटीवी खंगाले, 100 किमी दायरे में मोबाइल डेटा जुटाए
थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी एक साल से ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। शिकायत मिलने पर पुलिस की विशेष टीम गठित की गई। जिसने 500 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले। 100 किमी में पड़ने वाले विभिन्न कम्पनियों के मोबाइल टावर से मोबाइल डेटा एकत्रित किया। अलग-अलग क्षेत्रों व अलग-अलग तारीख की घटनाओं के सीसीटीवी से फुटेज का मिलान किया गया। इसी आधार पर राकेश कुमार मीणा और अजीत कुमार को संदिग्ध के रूप में चिह्नित किया। जिनसे पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ।