
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में बुधवार को NSUI के नेतृत्व में बड़ी संख्या में छात्र रैली के रूप में कांग्रेस भवन से रवाना हुए। प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां उन्होंने जमकर नारेबाजी की और स्टूडेंट हित में छात्र संघ चुनाव बहाली की मांग की। उसके बाद उन्होंने जिला कलेक्टर In मंत्री को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। यहां बड़ी संख्या में सुरक्षा को लेकर पुलिस जाप्ता भी तैनात नजर आया।
पाली में बुधवार दोपहर को nsui के कार्यकर्ता rss की ड्रेस में रैली के रूप में कांग्रेस भवन से रवाना हुए। पूरे रास्ते वे प्रदेश के भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कलेक्ट्रेट के बाहर भी उन्होंने प्रदर्शन किया। जिला कलेक्टर को छात्र संघ चुनाव बहाली की मांग को लेकर ज्ञापन दिया।
इस दौरान छात्र नेता अभिषेक चौधरी ने कहा कि छात्र संघ हित में वे rss की ड्रेस पहनकर ज्ञापन देने आए है। ताकि सरकार तक उनकी बात पहुंचे और छात्र हित में सरकार चुनाव करवावे ताकि छात्रों का भला हो सके। उन्होंने कहा कि छात्र संघ चुनाव नहीं करवाया गया तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे।


