
PALI SIROHI ONLINE
पाली ग्रीष्म ऋतु में पाली जिले में घरेलू उपभोक्तओं द्वारा रूफटॉप सोलर स्थापित कर बिजली बिल कम होने से भारी उत्साह
पाली, 30 जुलाई। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत पाली जिले में रूफटॉप सोलर प्लांट्स की स्थापना को लेकर घरेलू उपभोक्ताओं में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। इस योजना के तहत 13 फरवरी 2024 से 29 जुलाई 2025 तक पाली जिले के 12 हजार194 उपभोक्ताओं द्वारा आवेदन किए गए हैं। अब तक जिले में कुल 3 हजार 191 रूफटॉप सोलर प्लांट स्थापित किए जा चुके हैं, जिनमें से एक हजार 171 सोलर प्लांट्स प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत लगाए गए हैं।
डिस्कॉम अधीक्षण अभियंता अजय माथुर ने बताया कि गर्मी के मौसम में इन सोलर प्लांट्स के माध्यम से उपभोक्ताओं को बिजली बिल में राहत मिली है, जिससे लोगों में योजना के प्रति जागरूकता और सहभागिता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। सरकार द्वारा निर्धारित सब्सिडी का लाभ भी उपभोक्ताओं को प्राप्त हो रहा है, जिससे योजना की लोकप्रियता में निरंतर वृद्धि हो रही है। जिले में 2 हजार 813 आवेदनों का वेंडर चयन पूर्ण हो चुका है और संबंधित कार्य प्रगति पर है।
उन्होंने बताया कि पाली जिले के 25 सहायक अभियंता कार्यालयों में से सर्वाधिक रूफटॉप सोलर प्लांट्स की स्थापना करने वाले तीन प्रमुख कार्यालयों में न.उ.ख.-तृतीय, पाली/न.उ.ख.-प्रथम, पाली/ एवं न.उ.ख.-द्वितीय, पाली सम्मिलित हैं। योजना के तहत उपभोक्ताओं को सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों के माध्यम से कम ब्याज दर पर ऋण की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है।
सरकार द्वारा उपभोक्ताओं की मासिक विद्युत खपत के अनुसार सब्सिडी की श्रेणियां निर्धारित की गई हैं। औसत मासिक खपत 0 से 150 यूनिट होने पर 1 से 2 किलोवॉट क्षमता के प्लांट पर 30 हजार से 60 हजार रुपये तक की सब्सिडी, 151 से 300 यूनिट की खपत पर 2 से 3 किलोवॉट के प्लांट पर 60 हजार से 78 हजार रुपये तक की सब्सिडी तथा 300 यूनिट से अधिक खपत पर 3 किलोवॉट से अधिक क्षमता वाले प्लांट पर अधिकतम 78 हजार रुपये तक की सब्सिडी देय है।
पाली जिले में जोधपुर डिस्कॉम के अंतर्गत आने वाले सभी घरेलू (शहरी व ग्रामीण) उपभोक्ता एवं हाउसिंग सोसायटी वर्ग सरल प्रक्रिया द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। जिला प्रशासन द्वारा जिलेवासियों से अपील की जाती है कि वे योजना की पारदर्शी एवं प्रभावी कार्य प्रणाली को देखते हुए समय पर आवेदन कर अधिक से अधिक संख्या में रूफटॉप सोलर प्लांट स्थापित कराएं एवं सरकार की इस लाभकारी योजना का पूर्णतः लाभ उठाएं।