
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली जिले के गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र युवक की मौत मामले में नया मोड आ गया है। परिजनों ने शराब पार्टी के दौरान दोस्त पर ही जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। मृतक के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुड़ा एंदला SHO कपूराराम ने बताया कि 28 जुलाई को साली गांव निवासी गोपाल पुत्र शिवनाथ ने रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसमें बताया कि उसके भाई सोहनलाल (30) उर्फ सोहन राम पुत्र शिवनाथ देवासी भैंसें चराने काम करता था। उसकी जान पहचान चाणोद गांव निवासी वजाराम पुत्र बालाराम से थी। जो उनके घर आता जाता रहता था। रिपोर्ट में बताया कि 30 अगस्त 2024 को वजा राम व उसके भाई सोहनराम ने साथ बैठकर हमारे घर गांव साली में शराब पार्टी की। उसके बाद दोनों वहीं सो गए।
अचानक बिगड़ी तबीयत
रिपोर्ट में बताया कि रात में उनके भाई सोहन राम की अचानक तबीयत बिगड़ गई और मौके पर ही मौत हो गई। सुबह करीब चार बजे उन्हें इसकी जानकारी मिली। इस पर उन्हें सोहन राम पर शक हुआ। मृतक सोहन राम की बॉडी का पोस्टमॉर्टम करवाया और मामला दर्ज करवाया। रिपोर्ट में बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया कि मृतक की मौत कारण ऑर्गनोफॉस्फोरोस इनसेक्टीसाइड (जहरीला पदार्थ) से हुई है।