
PALI SIROHI ONLINE
सांचौर/सांचौर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात भारतमाला एक्सप्रेस वे पर फिल्मी स्टाइल में अपहरण और लूटपाट की घटना सामने आई है। पुनासा गांव लौट रहे तीन युवकों को हथियारबंद बदमाशों ने चार गाड़ियों में घेरकर अगवा किया। बदमाशों ने उनसे नकदी लूटी और जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान कार को भी आग लगा दी।
घटना सरहद जीवा का गोलियां के पास रेस्ट एरिया से लगभग 1 किलोमीटर आगे हुई। पीड़ित पक्ष ने सांचौर थाने में मामला दर्ज करवाया है।
पीड़ित मुकेश कुमार, पुखराज और गोपाल रविवार रात करीब 11:10 बजे कार से अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही वे रेस्ट एरिया पार कर हाईवे पर पहुंचे, पीछे से आई चार गाड़ियों ने उन्हें घेर लिया।
आरोपियों ने पिस्तौल दिखाकर गाड़ी रोकने को कहा और गोली मारने की धमकी दी। गाड़ी रोकते ही आरोपी बीरबलराम ने मुकेश की कनपटी पर पिस्तौल तान दी। उसने मुकेश से ₹14,200 और पुखराज से ₹7,000 लूट लिए।
बदमाशों ने तीनों युवकों के साथ मारपीट की। उन्हें स्कॉर्पियो में जबरन डालकर सुनसान क्षेत्र में फेंक दिया। जाते समय धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो जान से हाथ धो बैठोगे। पीड़ित अंधेरे में पैदल चलकर घर पहुंचे। सोमवार को उन्होंने सांचौर थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ितों की शिकायत पर पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों में बीरबलराम निवासी पुनासा, भजनलाल निवासी सांकड़, पुखराज निवासी पुनासा, गणपतलाल निवासी पुर और रामाराम शामिल हैं।
जांच की जिम्मेदारी उप निरीक्षक बगदाराम को सौंपी गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। थानाधिकारी देवेंद्र सिंह ने कहा कि यह मामला गंभीर है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।