
PALI SIROHI ONLINE
बडोद भाखर वाले हनुमान जी मंदिर में भजन संध्या
नगराज वैष्णव
रानी / बडोद गाँव मे प्रसिद्ध भाखर वाले हनुमान जी की भजन कीर्तन रखा गया, भाखर वाले हनुमानजी के भोपाजी सोहनदास वैष्णव के सानिध्य में भजन कीर्तन का आयोजन किया , गायक कलाकार किसन माली , दिपक राठौड़ ने शानदार भजनो की प्रस्तुती दि ,
एक से बडकर एक बालाजी के भक्ती रस के भजनो की प्रस्तुति दि ! दिपक राठौड ने शानदार प्रफोमेन्स दिया, भक्ती संध्या मे चार चाँद लगा दिये, बालाजी भक्त झूम कर नाचे !
गॉव के गण मान्य नागरिक नरेन्द्रसिंह राजावत, नन्द किशौर वैष्णव ,भैराराम चौधरी , आशाराम सिरवी, सुरेश वैष्णव , भुराराम देवासी , अमरपुरी गौस्वामी भाजपा महामंत्री , प्रेम पुरी , कन्हैयालाल , गंगाराम , रतनदास , राजाराम चौधरी पाचँ लवाडा , मांगीलाल मेगवाल, बद्री प्रसाद दादई , नैनाराम चौधरी , रमेश राणा , प्रधानाचार्य सोहनलाल पारंगी, पोकरलाल चौधरी , रणजीत सिंह सोलंकी , राजाराम चौधरी कई धर्म प्रेमी रहे उपस्थित !