
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर की उदय मंदिर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी कर फर्जी और कूटरचित पॉवर ऑफ अटॉर्नी के आधार पर 17 प्लॉट का बेचान कर रुपए हड़पने वाली आरोपी महिला और उसकी साथी महिला को गिरफ्तार किया है।
जानकारी देते हुए थाना अधिकारी सीताराम खोज ने बताया कि राजकुमारी मित्तल निवासी न्यू पावर हाउस रोड शास्त्री नगर जोधपुर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। बताया कि उसका
रजत एनक्लेव झालामंड जोधपुर स्थित 17 प्लॉट का सरिता डालमिया ने अन्य के साथ मिलकर उसकी सास सीता देवी के पक्ष में फर्जी और पॉवर ऑफ अटॉर्नी तैयार करवा दी और सीता देवी के रूप में किसी अन्य महिला को खड़ा कर कुल 17 प्लॉट का अलग-अलग व्यक्तियों को बेचान कर दिया। उसकी रिपोर्ट पर अलग-अलग 17 मामले दर्ज कर जांच शुरू की गई।
जांच में सामने आया कि सरिता डालमिया ने अपनी भाभी से अपनी माता के पक्ष में फर्जी और कूटरचित पॉवर ऑफ अटॉर्नी तैयार की। लोगों को झांसा देने के लिए बैंक में खुद और रिपोर्ट दर्ज करवाने वाली प्रार्थिया के नाम से फर्जी जॉइंट अकाउंट खुलवाए।
आरोपी सरिता ने अपनी मां सीता देवी की जगह अपने पास नौकरी कर रही महिला भंवरी को भी उप पंजीयन कार्यालय में ले जाकर प्लॉट को अलग-अलग व्यक्तियों को बेचान कर दिया। इस मामले में पुलिस ने सरिता डालमिया पत्नी शिवगोपाल डालमिया निवासी m2 समृद्धि कंपलेक्स सरदारपुरा जोधपुर व भंवरी देवी पत्नी ओमप्रकाश निवासी सुभाष कॉलोनी भगत की कोठी को गिरफ्तार किया। दोनों महिलाओं से पुलिस पूछताछ कर रही है।