
PALI SIROHI ONLINE
सिरोहि-सेंटर फॉर माइक्रो फाइनेंस संस्था ने मंगलवार को समृद्धि कंपनी के परिसर में महिला किसानों का प्रशिक्षण प्राकृतिक खेती पर आयोजित किया ।
प्रशिक्षण में 35 महिला किसानों ने भाग लिया। इनमें ठंडी बेरी और पहाड़कला की महिलाएं शामिल थीं। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार सिरोही शंकरलाल मीना ने प्रशिक्षण में कृषि से संबंधित सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिनके पास 2 बैल हैं और वे उन्हें खेती के लिए उपयोग में लेतेहैं तो सालाना 30 हजार रुपए सरकार की तरफ से मिलेंगे। प्रशिक्षण के दौरान पहाड़कला की पूनिबाई ने बताया कि उनकी जमीन का नामांतरण नहीं हो पा रहा है, जबकि उन्होंने 8 महीने पहले आवेदन दिया था। संयुक्त निदेशक ने बताया कि 181 पर कॉल करके शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। पूनिबाई ने तुरंत कॉल किया और अपनी शिकायत दर्ज कराई। सेंटर फॉर माइक्रो फाइनेंस संस्था की टीम लीडर हेमलता रावत ने प्राकृतिक खेती के बारे में बताया। इसके बाद, प्रतिभागियों ने स्लरी प्रोसेसिंग यूनिट का अवलोकन किया।


