PALI SIROHI ONLINE
बिजोवा,वरकाना-कारगिल यौद्धाओं के सम्मान मे मनाया विजय दिवस।
नगराज वैष्णव
16 दिसंबर – गायत्री महाविद्यालय एवं गायत्री फॉर्मेसी कॉलेज बिजोवा,वरकाना के तत्वाधान मे सेवानिवृत्त सार्जेंट नरपतसिंह राठौड़ जिन्होंने 1971 कि कारगिल युद्ध मे अपने साहस का लौहा मनवाया ।संस्था सचिव महावीर सोलंकी एवम् कोषाध्यक्ष शिवदयाल सोलंकी के निर्देशनमें गायत्री एजुकेशनल इंस्टिट्यूट बिजोवा,वरकाना के समस्त स्टॉफ ने माला पहनाकर उनका सम्मान किया और कारगिल युद्ध पर चर्चा की ।
गायत्री महाविद्यालय के संस्थापक आसूलाल सोलंकी एवं निदेशक गौतमचन्द राठौड़,प्राचार्य अंकित रामावत,आचार्य वीरेंद्र प्रताप सैनी , मोहनलाल सैनी ,अरविन्द टांक,प्रवीण मालवीय,नारायणलाल,सुरेंद्रसिंह मौजूद रहे एवं कारगिल युद्ध की याद मे विजय दिवस मनाया गया ।