
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर और बीकानेर हावड़ा सुपरफास्ट का अब ईदगाह आगरा स्टेशन पर होगा ठहराव
-ट्रेनें इसी माह से आगरा फोर्ट की जगह ईदगाह आगरा स्टेशन पर करेगी ठहराव
-रेलवे ने निर्धारित किया ईदगाह आगरा स्टेशन पर इन ट्रेनों का आगमन और प्रस्थान समय
जोधपुर,28 जुलाई। रेलवे द्वारा जोधपुर और बीकानेर से हावड़ा स्टेशनों के बीच चलने वाली दो सुपरफास्ट ट्रेनों का ठहराव आगरा फोर्ट की जगह ईदगाह आगरा स्टेशन पर सुनिश्चित किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर मध्य रेलवे द्वारा ट्रेन नंबर 12308/12307,जोधपुर-हावड़ा-जोधपुर और ट्रेन नंबर 22308/22307, बीकानेर-हावड़ा-बीकानेर सुपरफास्ट ट्रेनों का आवागमन में ठहराव अब आगरा फोर्ट की जगह ईदगाह आगरा स्टेशन पर सुनिश्चित किया जा रहा है तथा इसके लिए ट्रेनों का आगमन व प्रस्थान समय निर्धारित किया गया है।
-ट्रेन 12308,जोधपुर-हावड़ा सुपरफास्ट जो 31 जुलाई से जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह आगरा फोर्ट के स्थान पर ईदगाह आगरा स्टेशन पर सुबह 8.25 बजे आकर 8.35 बजे रवाना होगी।
-ट्रेन 12307,हावड़ा-बीकानेर सुपरफास्ट जो 30 जुलाई से हावड़ा से रवाना होगी वह आगरा फोर्ट के स्थान पर ईदगाह आगरा स्टेशन पर सायं 7.30 बजे आकर 7.40 बजे रवाना होगी।
-ट्रेन 22308,बीकानेर-हावड़ा सुपरफास्ट जो 30 जुलाई से बीकानेर से रवाना होगी वह आगरा फोर्ट के स्थान पर ईदगाह आगरा स्टेशन पर सुबह 8.25 बजे आकर 8.35 बजे रवाना होगी।
-ट्रेन 22307,हावड़ा-बीकानेर सुपरफास्ट जो 31 जुलाई से हावड़ा से रवाना होगी वह आगरा फोर्ट के स्थान पर ईदगाह आगरा स्टेशन पर सायं 7.30 बजे आकर 7.40 बजे रवाना होगी। ज्ञात रहे आगरा फोर्ट से ईदगाह आगरा स्टेशनों के बीच दो किमी की दूरी है।


