
PALI SIROHI ONLINE
मो यूसुफ/पिन्टु अग्रवाल
सिरोही-डॉ. प्यारेलाल शिवरान, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा संपत्ति संबंधित प्रकरणों के अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रभुदयाल धानिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व मुकेश चौधरी उप अधीक्षक पुलिस वृत सिरोही के निकटतम सुपरविजन में जितेन्द्र सिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बरलूट मय् थाना जाब्ता के द्वारा दिनांक 27.07.2025 को रात्रि में जावाल-उड़ रोड पर स्थित कृषि कुंए से हुई मोटरसाईकिल चोरी की वारदात का खुलासा कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाकर माल-मशरूका वाहन मोटरसाईकिल को बरामद किया गया है।
घटना के हालातः प्रार्थी महेन्द्र कुमार पुत्र हंसाराम जाति माली उम्र 39 वर्ष निवासी जावाल ने एक रिपोर्ट इस आशय से पेश की कि मेरी मोटसाईकिल नम्बर RJ24SG0931 दिनांक 27.07.2025 की रात्रि करीबन 3 से 4 एएम के बीच जावाल-उड मार्ग स्थित एस आर पेट्रोल पम्प के पास कुएं पर खडी थी, मैं भी कुएं पर सो रहा था। उस दरम्यान अज्ञात चोर मेरी उक्त मोटरसाईकिल को चुरा ले गए हैं।
कार्यवाही पुलिसः-पुलिस द्वारा उक्त मोटरसाईकिल की वारदात की घटना को गंभीरता से लेते हुये घटना को ट्रेस करने के हर संभव प्रयास किये। घटनास्थल की बी.टी.एस. व सी.डी.आर. संबंधित टेलीकॉम कंपनियों से प्राप्त की गई, आस पास में स्थापित कैमरों का विश्लेषण किया गया जाकर वारदात में शरीक अभियुक्तों की पहचान सुनिश्चित कर आरोपीगणों कि तलाश हेतु थाना स्तर पर अलग-अलग टीमें मामूर की जाकर तलाश हेतु रवाना किया गया, उक्त पुलिस टीमों के द्वारा भरसक प्रयास किये जाकर उक्त मोटरसाईकिल चोरी की वारदात में शरीक दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाकर माल-मशरूका वाहन मोटरसाईकिल को बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है, अभियुक्तों से सघन पूछताछ की गई तो अभियुक्तो के द्वारा अन्य साथियों के साथ मिलकर निम्न चोरी की वारदातो को अंजाम देना बताया है।
अभियुक्तों के द्वारा की गई चोरी की वारदातो की सूचीः-
1. जावाल कृर्षि कुएं से दिनांक 27.07.2025 की रात्रि मे प्रकरण हाजा मे माल-मशरूका मोटरसाईकिल चोरी करना
2. बलवंतगढ मे दिनांक 27.07.2025 की रात्रि मे महादेव जी मंदिर मे चोरी करना
3. पिंडवाडा मे दिनांक 16.06.2025 का एक मोटरसाईकिल
4. पिंडवाडा में एक अन्य मोटरसाईकिल चोरी करना (आज से करीब 10 दिन पहले का बताया है)
5 . दिनांक 27.07.2025 को सरहद जावाल में एक कृर्षि कुऐ बने झोपडे मे चोरी करना
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तः-
1. खीमाराम उर्फ दिनेश पुत्र जोशी जाति गमेती उम्र 21 साल निवासी लुहारसा पीएस बेकरिया जिला उदयपुर।
2. अर्जुन पुत्र धर्माराम जाति गमेती उम्र 23 साल निवासी खेडाफली घाटानाडी पीएस बेकरिया जिला उदयपुर।
पुलिस टीमः-
1. जितेन्द्र सिंह उप. निरी. पुलिस, थानाधिकारी पुलिस थाना बरलुट।
2. प्रभूराम, उप. निरी. पुलिस, पुलिस थाना पिंडवाडा मय पिंडवाडा थाना टीम
3. रमेश कुमार स.उ.नि, पुलिस थाना बरलूट।
4. डूंगरसिंह हैड कानि. 722 पुलिस थाना बरलूट।
5. जितेन्द्र सिंह कानि. 540 पुलिस थाना बरलूट।
6. सुरेश कुमार कानि. 1046 पुलिस थाना बरलूट।
7.राजेन्द्र कुमार कानि. 552 पुलिस थाना बरलूट।
8. मांगीलाल कानि. 644 पुलिस थाना बरलूट।