
PALI SIROHI ONLINE
बाली मुंडारा ग्राम में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर में 208 मरीजों की जांच की,28 मरीजों का ऑपरेशन किया जाएगा मुंडारा।श्री भैरव चेरिटेबल ट्रस्ट बिसलपुर द्वारा संचालित श्री भैरव ऑय हॉस्पिटल के तत्वावधान मे निर्मला इंदरमल संचेती, अंधेरी मुम्बई के सहयोग से ग्राम पंचायत मुंडारा सभागार में ग्राम पंचायत प्रशासक प्रवीण वैष्णव व व्यवस्थापक भंवरसिंह राजपुरोहित की मौजूदगी में नर्सिंग अधिकारी भुराराम देवासी द्वारा 208 मरीजों की निःशुल्क जांच की गई।
28 मरीजों का ऑपरेशन करने का चयन कर बस द्वारा बिसलपुर भैरव नेत्र हॉस्पिटल ले गए।जहाँ मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।
निःशुल्क जांच बाद मरीजों को निःशुल्क दवाइयां व चश्मे दिए गए। निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर में नर्सिंग अधिकारी निशांत परमार, धीराराम मीणा,ग्राम विकास अधिकारी कपूराराम देवासी,कनिष्ठ सहायक रेखा मेंशन,जयंतीलाल सुथार,वार्डपंच गिरधारी मेवाड़ा,रमेशकुमार बावल,बाबूलाल लोंगेसा, भोमाराम,विरमराम परिहार,हस्तीमल राव का सहयोग रहा।