
PALI SIROHI ONLINE
नगराज वैष्णव
पाली। रानी स्टेशन ब्लॉक ने नीति आयोग के सम्पूर्णता अभियान में हासिल की शत-प्रतिशत सफलता*
*30 जुलाई को होगा जिला स्तरीय सम्मान समारोह और आकांक्षा हाट प्रदर्शनी*
पाली, 29 जुलाई। जिले के रानी स्टेशन ब्लॉक ने नीति आयोग द्वारा संचालित आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम के तहत सम्पूर्णता अभियान में एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। 1 जुलाई से 30 सितम्बर 2024 तक चले इस अभियान के दौरान ब्लॉक स्तर पर चिन्हित छह प्रमुख संकेतकों में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया गया है, जो जिले के लिए गर्व की बात है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी ने बताया कि इस अभियान में ब्लॉक रानी स्टेशन द्वारा कार्ययोजना तैयार कर चिन्हित संकेतको को निर्धारित अवधि में संतृप्त किये जाने के लिए जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों स्थानीय समुदायों एवं विभिन्न हितधारको द्वारा सराहनीय कार्य किया गया। 30 जुलाई 2025 को प्रातः 11.00 बजे जिला स्तरीय सम्पूर्णता अभियान समारोह का आयोजन ब्लॉक स्तर पर पंचायत समिति परिसर रानी स्टेशन में किया जायेगा।
इस अभियान के तहत आशान्वित ब्लॉक रानी स्टेशन ने 6 संकेतक यथा पंजीकृत प्रसव पूर्व गर्भवती महिला की देखभाल, उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह की जांच, गर्भवती महिलाओं को पूरक पोषण, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, स्वयं सहायता समूह को रिवालविंग फण्ड के वितरण में सेचूरेशन प्राप्त किया है इसके लिए नीति आयोग के निर्देशानुसार आशान्वित ब्लॉक में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों तथा फन्टलाईन कार्यकर्ताओं यथा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास, कृषि विभाग, राजिविका के स्वयं सहायता समुह को सम्मानित किया जायेगा एवं आकांशा हाट की प्रर्दशनी राजीविका एवं जिला उद्योग एवं वाणिज्य विभाग द्वारा पंचायत समिति परिसर पर लगाई जायेगी। उक्त कार्यक्रम में माननीय जनप्रतिनिधि जिला स्तरीय एवं ब्लॉक रानी स्टेशन के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे।