
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर समेत जिले भर में दो दिन से बादलों की आवाजाही के साथ बारिश का मौसम बना हुआ है। हालांकि पिछले 24 घंटों में दो स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी छोड़कर कई बारिश नहीं हुई है। मौसम विभाग ने दो दिन मौसम सामान्य रहने व 31 जुलाई से दो दिन तक बारिश होने की संभावना जताई है।
जालोर में दो दिन से जालोर में बादल छाए रहने के साथ ही बारिश का मौसम बना हुआ है। रविवार को जालोर समेत जिले भर में कई हल्की तो मध्यम बारिश हुई थी। लेकिन पिछले 24 घंटों में जिले में कई बारिश नहीं हुई। बादलों की आवाजाही के चलते तापमान में गिरावट होने से आमजन को गर्मी से राहत मिली है।
जालोर रविवार के मुकाबले सोमवार को दिन के तापमान में 3.6 डिग्री गिरावट होकर 30 डिग्री व रात के तापमान 0.1 डिग्री गिरावट होकर 26.4 डिग्री दर्ज किया गया हैं। वही रविवार को दिन का तापमान 33.6 व रात का तापमान 26.5 डिग्री दर्ज किया गया था।
सिरोही-पाली में अच्छी बारिश से जालोर के जवाई नदीं में आया पानी
प्रदेश के पश्चिमी भाग में अच्छी बारिश से जालोर के जवाई नदीं में पानी की आवक हुई। सोमवार की देर रात तक नदीं का पानी थावला गांव तक पहुंच गया। सुबह चरली गांव तक पहुंचा। आज दोपहर तक आहोर पहुंचने की संभावना।
पिछले दो दिन से जवाई बांध के कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश होने व सेई बांध से लगातार पानी की आवक होने से जालोर की जीवन रेखा कहे जाने वाली जवाई नदीं के ऊपर बना जवाई बांध में लगातार पानी के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही हैं। मंगलवार की सुबह 8 बजे तक बांध का जलस्तर बढ़कर 39.25 फीट दर्ज किया गया है। सेई बांध से भी पानी की आवक जारी है।
मौसम विभाग ने 31 जुलाई से दो दिन बारिश होने की संभावना
जालोर बारिश का मौसम बना हुआ है। हालांकि मौसम विभाग ने दो दिन मौसम सामान्य रहने की संभावना जताई है। जिसके बाद 31 जुलाई से दो दिन तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।