
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
ओम प्रकाश मीणा ने दक्षिण रेलवे के मदुरै मंडल के मंडल रेल प्रबंधक का कार्यभार संभाला ।
तखतगढ 29 जुलाई;(खीमाराम मेवाडा) ओम प्रकाश मीणा आईआरएसई भारतीय रेल इंजीनियर्स सेवा ने 28 जुलाई 2025 सोमवार को दक्षिण रेलवे के मदुरै मंडल के मंडल रेल प्रबंधक डीआरएम का कार्यभार संभाला। मीडिया प्रभारी दिनेश सालेचा ने बताया कि उन्होंने शरद श्रीवास्तव आईआरटीएस भारतीय रेल यातायात सेवा का कार्यकाल पूरा होने पर उनका स्थान लिया है। मीणा अपनी नई भूमिका में 25 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव लेकर आए हैं।
1996 बैच के आईआरएसई अधिकारी, उन्होंने एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज, जोधपुर, राजस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद 1998 में भारतीय रेलवे में कार्यभार संभाला। इस पद पर नियुक्ति से पहले, मीणा पूर्वी रेलवे में मुख्य अभियंता/निर्माण/सड़क सुरक्षा परियोजना के रूप में कार्यरत थे। उनके विशिष्ट करियर में बीकानेर, जयपुर और आगरा मंडलों में वरिष्ठ मंडल अभियंता; आगरा मंडल में वरिष्ठ मंडल अभियंता समन्वय; जयपुर उत्तर पश्चिम रेलवे में मुख्य अभियंता, स्टेशन विकास जैसे विभिन्न प्रमुख पद शामिल हैं मुख्य अभियंता, निर्माण, जयपुर उत्तर पश्चिम रेलवे और मुख्य अभियंता, सड़क सुरक्षा परियोजना, पूर्वी रेलवे के पद पर रहे है । मीडिया को जानकारी दिनेश सालेचा ने दी ।