PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में दो युवकों के बीच चल रहे झगड़े में बीच-बचाव करना एक युवक को भारी पड़ गया। इससे झगड़ रहे गुस्साए युवक ने बीच-बचाव कर रहे हरीश का ब्लेड से युवक का गला काट दिया। उपचार के लिए उसे पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उसके गले में लगे कट को ठीक करने के लिए डॉक्टर्स ने 9 टांकें लगाए। युवक का हॉस्पिटल में उपचार जारी है।
पाली शहर की जनता कॉलोनी में रहने वाला 30 साल का हरीश पुत्र धीरेंद्र सोलंकी एम्बुलेंस चलाता है। शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे श्रीराम हॉस्पिटल के निकट दो युवकों में हो रहे झगड़े को देखकर उसने बीच बचाव किया। इससे एक युवक नाराज हो गया और ब्लेड से हरीश के गले पर वार कर दिया। जिससे उसके गले में घाव हो गया और ब्लड बहने लगा। इलाज के लिए उसे रात को ही पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उसके गले कटे को ठीक करने के लिए 9 टांके लगाए गए। गनीमत रही कि घाव ज्यादा गहरा नहीं था। जिससे युवक की श्वास नली कटने से बच गई। युवक का हॉस्पिटल के सर्जिकल वार्ड में उपचार जारी है।