
PALI SIROHI ONLINE
भावाराम देवासी की रिपोर्ट
बाली। लुन्दाडा में एक शाम मां वाराही व ब्रह्मलीन श्री भुराजी भोपाजी के नाम भव्य भजन संध्या व मेले का आयोजन को लेकर तैयारिया जोरो पर
*चमत्कारी व आध्यात्मिकता का संगम मां वाराही का मंदिर मारवाड़ आंचल के लुन्दाडा ग्राम फिर से भक्ति रस में डूबेगा सादगी, चंचलता, व मानवता की प्रतिमूर्ति ब्रह्मलीन भुराजी भोपाजी की सप्तमी पुण्यतिथि में विशाल भजन संध्या एवं पारंपरिक मेले का आयोजन किया जा रहा है यह कार्यक्रम हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धा व भक्ति भाव से आयोजित किया जा रहा है*
*31 जुलाई 2025 (गुरुवार) की संध्या को भव्य भजन संध्या होगी जिसमें स्थानीय और प्रख्यात भजन गायक अपनी प्रस्तुतियां देंगे*
*01 अगस्त 2025 (शुक्रवार) को महाप्रसादी व पारंपरिक ग्रामीण मेला सजेगा जिसमें ग्रामीण अपनी संस्कृति के झलक और धार्मिक आयोजन देखने को मिलेगा*
*मुख्य आयोजक ग्रामवासियों ने यह आयोजन वर्षों पुरानी परंपरा का हिस्सा है जिसका उद्देश्य श्री भुराजी भोपाजी की गौरवगाथा मां वाराही का चमत्कार जनमानस तक पहुंचाना गौरतलब है कि भुराजी भोपाजी में सादगीपूर्ण मानवसेवा, प्राणीसेवा, दयाभाव, से सेवा की उनकी स्मृतियां में आयोजित यह भजन संध्या न केवल श्रद्धांजलि है बल्कि युवाओं को अपनी संस्कृति और गौरवशाली इतिहास से जोड़ने का माध्यम भी है आयोजकों ने समाज के सभी वर्गों से निवेदन किया है कि वे इस पुण्य अवसर पर सपरिवार पधारकर कार्यक्रम को शोभा बढ़ावे और पुण्य लाभ प्राप्त करें*
जय वाराही मां
जय भुराजी भोपाजी
🙏🙏🙏🙏


