
PALI SIROHI ONLINE
रानीवाड़ा/शहर में सोमवार सुबह आसमान में बादल छाए रहे। वहीं दोपहर में धूप खिली, हालांकि दो दिन तक जालोर में हुई हल्की बारिश के चलते दिन का तापमान रविवार की तुलना में 3.6 डिग्री कम रहा। कृषि विज्ञान केंद्र के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री दर्ज किया है। सोमवार को जिले में कहीं भी बारिश दर्ज नहीं की।
हालांकि रविवार रात में जालोर, आहोर, भीनमाल, जसवंतपुरा और सांचौर में हल्की बारिश हुई। वहीं रानीवाड़ा में अच्छी बारिश दर्ज की है। जल संसाधन विभाग के अनुसार सोमवार सुबह 8 बजे तक पिछले24 घंटे में जालोर में 3 एमएम, आहोर में 4 एमएम, भीनमाल में 1, जसवंतपुरा में 6, रानीवाड़ा में 26 और सांचौर में 2 एमएम बारिश दर्ज की। इधर, सिरोही में शनिवार और रविवार हुई अच्छी बारिश से जवाई नदी में जिले के थांवला तक पानी चला। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 1 अगस्त तक मौसम सामान्य रहेगा।


