
PALI SIROHI ONLINE
सांचौर-गुजरात के राजकोट में हुई 25 किलो चांदी की लूट के मामले में राजस्थान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सांचौर क्षेत्र की सांकड़ चौकी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लक्ष्मण पुरी गोस्वामी, अशोक कुमार जानी और अशोक कुमार कुराड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों को पकड़कर आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए राजकोट पुलिस के हवाले कर दिया है।
इस कार्रवाई में सांकड़ चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस टीम ने तकनीकी निगरानी, मोबाइल ट्रेसिंग और स्थानीय सूचना तंत्र का उपयोग करके आरोपियों का पता लगाया। इसके बाद दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार किया गया।


