
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में बाइक फिसलने से एक युवक सिर के बल गिरा। इस हादसे में उसके चेहरे और सिर में गंभीर चोट लगी। पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर किया गया।
जानकारी के अनुसार जोधपुर जिले के पिपरली (धुंधला) निवासी 35 साल का पिन्टू पुत्र दयाराम पाली की तरफ आ रहा था। इस दौरान सोमवार शाम को चिमनपुरा के पास उसकी बाइक असंतुलित होकर फिसल गई। इस हादसे में वह सिर के बल नीचे गिरा।
चेहरे और सिर में गंभीर चोट आई। इलाज के लिए उसे पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां तैनात डॉक्टर्स और नर्सिंगकर्मियों ने उसका उपचार किया। हालत गंभीर होने पर उसे जोधपुर रेफर किया गया। घटना की जानकारी मिलने पर उसके परिजन भी पाली पहुंचे।
उपचार के लिए पिन्टू को जोधपुर ले गए। इस हादसे में युवक की बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई।