
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-वीर तेजा सेवा संस्थान सिरोही जाट समाज की नवीन कार्यकारिणी के लिए 27 जुलाई 2025 को निर्विरोध चुनाव संपन्न हुए। इसमें रणजीत सिंह गवड़िया को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। चुनाव संस्थान के मांडवा स्थित भवन में आयोजित किए गए।
पूर्व कोषाध्यक्ष प्रवीण चौधरी ने बताया कि नई कार्यकारिणी में हनुमान राम चौधरी को संरक्षक, खरताराम चौधरी को सचिव, सुरेश चौधरी को कोषाध्यक्ष और हनुमान थोड़ी को उपाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित किया गया। चुनाव में समाज के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
शांतिपूर्ण चुनाव के लिए समाज की ओर से चुनाव अधिकारी का आभार व्यक्त किया गया। चुनाव अधिकारी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को समाज हित में कार्य करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर सैकड़ों समाज बंधुओं ने कार्यक्रम में भाग लिया। नई कार्यकारिणी का कार्यकाल 2 वर्ष का रहेगा। बैठक में समाज की भूमि पर नए हॉल और अन्य निर्माण कार्यों पर भी चर्चा की गई।