
PALI SIROHI ONLINE
पाली। दो वर्षीय ए.एन.एम. प्रशिक्षण में प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 30 जुलाई को
पाली प्रशिक्षण केन्द्र में 45 सीटों पर प्रवेश दिया जायेगा
पालीः चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग,राजस्थान द्वारा हाल ही में जारी की गई प्रवेश विज्ञप्ति के अनुसार ए.एन.एम. प्रशिक्षण केन्द्र,पाली पर दो वर्षीय ए.एन.एम. प्रशिक्षण में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं, जिसके अनुसार आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथी आगामी बुधवार को 30 जुलाई रहेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विकास मारवाल ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने आवदेन पत्र नहीं भरे थे, वे अब अंतिम तिथी 30 जुलाई तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
सीएमएचओ डॉ. विकास मारवाल ने बताया कि ए.एन.एम. प्रशिक्षण केन्द्र,पाली पर आयोजित होने वाले दो वर्षीय प्रशिक्षण में 45 सीटों पर प्रवेश दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि निर्धारित प्रारूप का पूर्णरूप से भरा हुआ आवेदन पत्र ए.एन.एम. प्रशिक्षण केन्द्र,पाली पर रजिस्टर्ड डाक, साधारण डाक, कोरियर या व्यक्तिशः आगामी 30 जुलाई तक प्रस्तुत किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि दो वर्षीय ए.एन.एम. प्रशिक्षण में 17 से 34 वर्ष तक की आयु की महिला आवेदकों को ही सीनियर सैकण्ड्री परीक्षा के प्राप्तांकों की मैरिट के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा ।
दो वर्षीय ए.एन.एम. प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को सरकार द्वारा 500 रू. प्रतिमाह की दर से छात्रवृत्ति का भुगतान भी किया जायेगा। प्रशिक्षण में प्रवेश हेतु निर्धारित आवेदन पत्र चिकित्सा विभाग की वैबसाईट से डाउनलोड किया जा सकता है तथा ए.एन.एम. प्रशिक्षण केन्द्र पर निःशुल्क उपलब्ध हैं। किसी भी विषय में सीनियर सैकण्ड्री उत्तीर्ण महिला अभ्यर्थी इस हेतु आवेदन कर सकते हैं।
ए.एन.एम. प्रशिक्षण केन्द्र के प्रधानाचार्य के.सी. सैनी ने बताया कि प्रशिक्षण में प्रवेश हेतु निर्धारित आवेदन पत्र के साथ सभी आवेदकों को सैकण्ड्री एंव सीनीयर सैकण्ड्री परीक्षा की अंक तालिका की स्वप्रमाणित प्रति ,राजस्थान के मूल निवासी होने के प्रमाणपत्र की प्रति एवं आरक्षण हेतु जाति संवर्ग के नवीनतम प्रमाणपत्र की स्वप्रमाणित प्रति भी संलग्न करना आवश्यक है। इसके साथ ही सामान्य, ओ.बी.सी.,एम.बी.सी. एवं ई.डब्ल्यु.एस संवर्ग की आवेदकों को सी.एम.एच.ओ. पाली के नाम से देय 20 रू. का पोस्टल ऑर्डर भी संलग्न करना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में पांच वर्ष के अनुभव वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिये दो सीटें आरक्षित की गई है, इसी प्रकार पांच वर्ष के अनुभव वाली आशा सहयोगिनियों के लिये चार सीटें आरक्षित हैं,
चिकित्सा विभाग में 5 वर्ष से अधिक समय से कार्य कर रही महिला चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिये भी छः सीटें आरक्षित की गई हैं। मिलीट्री, पैरामिलीट्री एवं पुलिसकर्मियों की विधवाओं के लिये एक सीट सीट तथा केवल एक पैर से दिव्यांग महिलाओं के लिये दो सीटें आरक्षित की गई हैं। उन्होंने बताया कि ए.एन.एम. का दो वर्षीय प्रशिक्षण पूर्णतया निःशुल्क है, इसमें सरकार द्वारा किसी प्रकार की प्रशिक्षण की फीस नहीं ली जाती है।


