
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
खिवान्दी गांव के बालिका विद्यालय परिसर में हुआ पौधरोपण कार्यक्रम।
तखतगढ 28 जुलाई;(खीमाराम मेवाडा) सोमवार को राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय खिवांदी में हरियालो राजस्थान मिशन के तहत संस्था प्रधान चन्दन कुमार गर्ग के सानिध्य में विद्यार्थियों को विविध प्रजाति के पौधे वितरित किए तथा विद्यालय प्रांगण में स्टॉफ तथा एसएमसी सदस्यो ने राज्य सरकार के मंशा अनुसार दुर्लभ पौधो का वृक्षारोपण किया तथा सभी ने सामूहिक रूप से वृक्षों के सार संभाल रखने का संकल्प लिया और अभिभावकों को वृक्षों के महत्व को समझा कर जन चेतना की अलख जगाई !
इस अवसर पर जनक दुलारी मीना, वीणा गर्ग, बबली कुमारी माली, रेखा चारण, अजय मीना, खुश्बू गहलोत , अभिभावक तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे तथा सभी ने राज्य की हरियाली और सुख समृद्धि के लिए मंगल कामनाएं की और विद्यार्थियों प्रोत्साहित किया !