
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
स्मार्ट मीटर को लेकर नगर के शिष्टमंडल ने डिस्कॉम कार्यालय तखतगढ़ पहुंच एईएन की मुलाकात
एईएन बोले 2 दिन में नगर पालिका कार्यालय में मीटर संबंधित देंगे जानकारी
तखतगढ 28 जुलाई;(खीमाराम मेवाडा) प्रदेश पर में बिजली के स्मार्ट मीटर बदलने को लेकर प्रदेश के कई शहरों में स्मार्ट मीटर का पु?जोडर विरोध के श्वर उभरने लगे हैं। पिछले दिनों तखतगढ़ नगर में भी स्मार्ट मीटर लगवाने की भनक लगते ही 4 दिन पुरवाई नगर के गांवाई पेचका चौक स्थित 36 कॉम सर्व समाज द्वारा विशाल बैठक आयोजित कर बैठक में कई जनपति निधियां द्वारा स्मार्ट मीटर को लेकर कड़ा विरोध जताया।
और किसी भी सूरत में स्मार्ट मीटर को नहीं लगवाने की सहमति बनी थी। लेकिन उसके एक दिन बाद सुबह-सुबह ही गलियों में बंद पड़े जैन समाज के लोगों के घरों पर चुपके से मीटर लगाने का एक वीडियो वायरल हुआ। दरमियान वहां मौजूद कई लोगों ने बिना पूछे मीटर लगाने का विरोध भी किया। जिसको लेकर सोमवार को नगर पालिका उपाध्यक्ष मनोज नामा दिनेश कुमावत विनोद सोलंकी एवं भरत वैष्णव सूरज रावल बिजली विभाग के डिस्कॉम कार्यालय तखतगढ़ पहुंचे और सहायक अभियंत से मुलाकात कर स्मार्ट मीटर के बारे में चर्चा की जिस पर सहायक अभियंता विक्रम सिंह पवार ने दो दिवस के अंदर नगर पालिका हॉल में व्यापारी गण एवं नगर पार्षदों की बैठक आयोजित कर बैठक में मीटिंग संबंधित ठेकेदार भी की उपस्थिति में संपूर्ण मीटर संबंधित पूर्ण जानकारी देंगे