
PALI SIROHI ONLINE
चित्तौड़गढ़ के बस्सी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह 11 बजे ग्राम नगरी और बिलिया के बीच बेड़च नदी की पुलिया पार करते समय बाइक सवार दो युवक तेज बहाव में बह गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पुलिया पर एक फीट तक पानी बह रहा है। लोगों ने युवकों को रोका भी था, लेकिन वे नहीं माने। थोड़ी दूर जाते ही बाइक फिसली और दोनों युवक नदी में गिर गए। कुछ देर तक तैरते नजर आए, लेकिन तेज बहाव में डूब गए।
सूचना पर बस्सी थाना प्रभारी मनीष वैष्णव, प्रशासनिक अधिकारी और गोताखोर मौके पर पहुंचे। दोपहर 3:30 बजे तक युवकों का कोई पता नहीं चला, जिसके बाद उदयपुर से SDRF टीम बुलाई गई। मौके पर कलेक्टर आलोक रंजन सहित जिला प्रशासन की टीम ने हालात का जायजा लिया। सर्च ऑपरेशन जारी है।


